कांग्रेस ने गाने के जरिए CM शिवराज पर किया तंज, कहा- ‘50% कमीशन खा के फूल खिला है’

0 169

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिनों में होने वाला है. ऐसे में प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ हुआ है. एक तरफ टिकट दिए जा रहे हैं, दूसरी ओर नाराज और नाखुश नेता कहीं दबी तो कहीं खुली जुबां में विरोध के बिगुल बजा रहे हैं. साथ ही जहां टिकट नहीं बंटे हैं, उन सीटों पर अभी भी नेता-जनता टकटकी लगाए पार्टी नेतृत्व की तरफ देख रहे हैं. इस चुनावी टेंशन के बीच पार्टी नेतृत्व के दिग्गज विरोधी दल के मजे लेने से नहीं चूक रहे हैं.

बता दें कि, सीएम शिवराज की ओर से कमलनाथ पर छोड़े गए ‘कार्टूनी बाण’ के बाद अब कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ‘X’ पर बीजेपी और सीएम शिवराज पर गाने के जरिए तंज किया है. कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कार्टून गाना शेयर कर कहा, ‘एमपी भर में पता चला है, गांव शहर में पता चला है, 50% कमीशन खा के फूल खिला है फूल खिला है. पुलिस भर्ती घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, महाकाल लोक में क्या बक्शा है, 50% कमीशन खा के फूल खिला है फूल खिला है.’ दरअसल यह द जंगल बुक का प्रसिद्ध थीम गीत ”जंगल-जंगल बात चली है पता चला है’ से लिया गया है.

दरअसल, रविवार की सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्विटर के मैदान पर ही तंज का कार्टूनी बाण दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को निशाना बना कर दे मारा. इस ट्वीट में शिवराज ने जो कार्टून शेयर किया है, उसमें कांग्रेस पार्टी के दिग्गज दिग्विजय और कमलनाथ टिकट बंटवारे को लेकर गुत्थम-गुत्थी में उलझे हुए हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में टिकटों के पर्चे हैं और कैप्शन में सीएम शिवराज का तंज हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कार्टून की कसर को कैप्शन में पूरा करते हुए लिखा है कि इसबार मध्य प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस नहीं बल्कि दिग्विजय और कमलनाथ लड़ रहे हैं. आगे शिवराज बताते हैं कि कांग्रेस के इन दोनों दिग्गजों में मेरी टिकट-मेरी टिकट की होड़ लगी है और इसी होड़ को लेकर कांग्रेसी कहीं एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं तो कहीं पुतलों को फूंक रहे हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.