जयपुर: जयपुर में बीआर आंबेडकर के मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी है और साथ ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछारें कर रही है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शनिवार की दोपहर को यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान वे सिविल लाइन्स में बने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी आवास का घेराव करने की कोशिश कर रहे है। मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए यूथ कांग्रेस द्वारा शहीद स्मारक पर प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राज्य भर से युवा जयपुर पहुंचे हैं।
‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान
इस प्रदर्शन के पीछे राजस्थान यूथ कांग्रेस का एक मुद्दा है। उनका कहना है कि यह प्रदर्शन ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान के तहत किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल हुए हैं। युवा कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, AICC सचिव चिरंजीवी राव, युवा कांग्रेस राजस्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर, सुधेंद्र मूंड, विधायक मुकेश भाकर, विधायक मनीष यादव और विधायक रामनिवास गावडिया भी मौके पर मौजूद हैं।
कांग्रेस का इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन
इस दौरान युवाओं ने हाथ में आंबेडकर की फोटो भी हाथ में रखी और प्रदर्शन किया। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर गलत टिप्पणी करना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को जबरन हिरासत में लेना ये मुद्दा रहा है। साथ ही युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी और महिलाओं-किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ यूथ कांग्रेस यह प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा वे इस प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान भी कर रहे है।