समय से पहले ही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ समाप्त करेगी कांग्रेस, 17 मार्च को मुंबई में होगी INDIA की रैली

0 57

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 16 मार्च को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में समाप्त हो जाएगी. इसके अगले दिन यानी 17 मार्च को विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन मुंबई में रैली करने वाला है. इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शामिल होने वाले हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने तय समय से चार दिन (4-days) पहले ही समाप्त हो रही है. माना जा रहा है कि इसके पीछे लोकसभा चुनाव की तैयारी हो सकती है. चुनाव के देखते हुए ही रैली का भी आयोजन हो रहा है.

दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी, 2024 को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से हुई थी. शेड्यूल के मुताबिक, इसे 20 मार्च को समाप्त होना था. हालांकि, अब ये यात्रा 4 दिन पहले 16 मार्च को समाप्त हो रही है. इस तरह कांग्रेस की ये यात्रा 62 दिनों तक चलने वाली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. उनके साथ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी इस यात्रा में चलते हुए नजर आए हैं. इसके अलावा पार्टी के कई दिग्गज नेता इसका हिस्सा बने हैं.

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से हुई, जिसके बाद यात्रा पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम से होते हुए पश्चिम बंगाल में पहुंची. पूर्वोत्तर में न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस मणिपुर में हिंसा का मुद्दा उठाया. इसके बाद जब यात्रा असम में पहुंची थी तो उस वक्त पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव भी देखने को मिला. किसी तरह से जब यात्रा असम से होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंची, तो यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसमें शामिल नहीं हुईं. उनका कहना था कि उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण नहीं मिला.

न्याय यात्रा बिहार भी गई, लेकिन तभी बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई. नीतीश कुमार जेडीयू के साथ फिर से एनडीए में शामिल हो गए. बिहार में यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव इसका हिस्सा बने. ये यात्रा झारखंड और ओडिशा से भी गुजरी. छत्तीसगढ़ में भी यात्रा का कुछ हिस्सा रहा. फिर पूर्वी यूपी से होते हुए न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई. यहां पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस यात्रा में शामिल हुए. अभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में हैं, जहां दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जीतू पटवारी इसमें शामिल हुए हैं.

राहुल की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान के रास्ते गुजरात पहुंचने वाली है. यहां से यात्रा महाराष्ट्र में दाखिल होगी और फिर मालेगांव, नासिक, थाणे होते हुए मुंबई में समाप्त हो जाएगी. इस यात्रा में ज्यादातर सफर बस के जरिए तय किया गया है. अधिकतर मौकों पर राहुल पैदल ही यात्रा में चलते हुए नजर आए हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.