कोरोना एलर्ट : भारत में तेजी से कम हो रहे है मरीज, 24 घंटे में 25,920 नए संक्रमित मिले, लेकिन दोगुने से ज्यादा हुए ठीक

0 345

corona alert: भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है। बीते 24 घंटे में 25,920 नए संक्रमित मिले, जबकि इससे दोगुने से ज्यादा ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 492 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई। इस दौरान कुल 25,920 नए संक्रमित पाए गए। यह संख्या गुरुवार की तुलना में 4,837 कम है। गुरुवार को 30,757 कोरोना संक्रमित मिले थे। गत 24 घंटे में 66,254 लोगों ने महामारी को मात दी है।

देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,74,64,99,461 खुराक दी जा चुकी है। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अतिरिक्त कोविड-19 प्रतिबंधों की समीक्षा करने और उनमें संशोधन करने के लिए कहा था। ओमिक्रॉन वैरिएंट सामने आने के बाद बीते कुछ माहों में फिर से प्रतिबंध लगाए गए थे। कोरोना की स्थिति में सुधार के चलते अब अधिकांश राज्यों में उनमें ढील दी जा चुकी है। शिक्षा संस्थानों को भी फिर खोला गया है।

रिर्पोट -शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.