नई दिल्ली: भारत के अंदर अभी कोरोना वायरस महामारी का खतरा बना हुआ है। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस महामारी अभी तक पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। हालांकि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 14 अगस्त को जो आंकड़े जारी हुए है उसके मुताबिक, देश के अंदर पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,092 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 13 अगस्त कोरोना वायरस के 15,815 मामले सामने आए थे। जबकि 12 अगस्त को कोरोना के 16,561 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 49 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज यानी 14 अगस्त को जो आंकड़े जारी किए गए है वो थोड़े राहत देने वाले है। दरअसल, आज जो आंकड़े जारी किए उनके मुताबिक, कोरोना के 14 हजार 92 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, देश में अभी एक्टिव केसों की संख्या 1,16,861 है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस से सक्रमित हुए मरीजों का रिकवरी रेट एक बार फिर से बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 43609566 है। वहीं, कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 527037 है। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 207.99 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।