Corona Virus Update 2022 – दुनियाभर में कोरोना के 6 करोड़ से भी अधिक एक्टिव केश , चीन में लाखों लोग लॉकडाउन में फसे

0 579

Corona Virus Update 2022 – एक बार फिर दुनियाभर में कोरोना ने अपना प्रकोप दिखाना फिर से शुरू कर दिया अब तक कोरोना के 45.85 करोड़ केश सामने आए हैं हालांकि की इनमें से 39.16 करोड़ नेगेटिव भी हो गए हैं। अब तक कि खबरों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से 60.6 लाख लोगों के मौत हो चुकी हैं।

कोरोना के केसेस एक बार फिर दुनियाभर में तेजी से बढ़ने सुरू हो गए हैं , पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 13 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं , बताया जा रहा की अब तक 3579 लोगो की मौत हो चुकी हैं ।

Also Read:- Could have responded but : PAK PM Imran Khan का बड़ा बयान ,भारतीय मिसाइलों का जवाब हम दे सकते परंतु हमने धीरज रखा

चीन में रविवार को करीब 3100 नए मामले सामने आए हैं बढ़ते मामले को देखते हुए चीन के सेनजेन में लॉकडाउन लगा दिया गया हैं वहा के रहने वाले लगभग 1.7 करोड़ लोग कैद हो गए हैं , वही संघाई में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया हैं ।

अबतक 24 घंटो में सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया में पाए गए हैं , यहां 350,176 नए मामले आए हैं इसके जर्मनी में 213,264 , फ्रांस में 60,422 , इटली में 48,886 और रूस में 44,989 मामले सामने आए हैं । 24 घंटा के भीतर 596 लोगो की मौत हो चुकी हैं , मैक्सिको में 203 लोगों की मौत हो गई हैं ।

Corona Virus Update

रिपोर्ट – आंचल सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.