Could have responded but : PAK PM Imran Khan का बड़ा बयान ,भारतीय मिसाइलों का जवाब हम दे सकते परंतु हमने धीरज रखा
Could have responded but : PAK प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को पंजाब के हाफिजाबाद जिले में रानी को संबोधित करने पहुंचे , इस दौरान उन्होंने बताया कि भारती मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने का हम करक जवाब दे सकते थे परंतु हमने धैर्य रखा
बता दे की 9 मार्च को सुपरसोनिक मिसाइल लाहौर से करीब 275 किलोमीटर पाकिस्तानी छेत्र में गिरा था , जिसने एक कोल्डस्टोरेज को नुकसान पहुचाया , हालांकि इस से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा , प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात का जिक्र किया ।
रैली के दौरान इमरान ने देश की सुरक्षा के मुदे पर भी बात किया , उन्होंने ने कहा कि हमें अपने देश की रक्षा क्षेत्र पर ध्यान देते हुए देश को मजबूत बनाना चाहिए ।
Could have responded but : इससे पूर्व पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस बात का जिक्र करते हुए कहा की वे मिसाइल मिसाइल हादसे पर भारत के जवाब से संतुष्ट नहीं है , इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने संयुक्त जांच की मांग की थी , उन्होंने कहा की हम जानना चाहते हैं कि भारत की ओर से कौन सी मिसाइल फायर हुई थी ।
उसकी Specification क्या थी बयान में उन्होंने ने कहा ह की इतने बड़े मुद्दे को ऐसे ही खत्म नहीं किया जा सकता । भारत जो लगातार Internal जांच की मांग कर रहा वह काफी नहीं है क्योंकि मैं मिसाइल पाकिस्तान में गिरी हैं इस मुद्दे पर हम संयुक्त जांच की मांग करते हैं।
रिपोर्ट – आंचल सिंह