कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में वोटों की गिनती शुरू, परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद

0 152

मुजफ्फरपुर: बिहार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है और परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है ।स्थानीय आरडीएस कॉलेज में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । पोस्टल बैलट की गिनती के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद मतों की गिनती का काम शुरू हुआ । पिछले सोमवार को तीन लाख 11 हजार 728 मतदाताओं में से 57.90 प्रतिशत ने 320 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर 13 प्रत्याशियों का चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद कर दिया था ।

इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केदार प्रसाद गुप्ता और महागठबंधन से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी मनोज कुशवाहा चुनाव मैदान में हैं। इन इन दोनों के अलावा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से नीलाभ कुमार और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) से मो. गुलाम मुर्तजा भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.