Covid Update : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2380 नए मामले, 17 मार्च के बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज

0 601

Covid Update :  भारत में कोरोना के मामलों में आज फिर इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 56 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना वायरस के 1,231 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।बता दें कि लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में इजाफा देखने कोमिला है। इससे पहले कल यानी बुधवार को कोरोना के 2,067 मामले दर्ज किए गए थे।

वहीं, 17 मार्च के बाद कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आए हैं। देश में 17 मार्च को कोरोना के 2528 मामले सामने आए थे।कुल मामले- 4,30,49,974,सक्रिय मामले- 13,433,कुल रिकवरी- 4,25,14,479,कुल मौतें- 5,22,062,कुल वैक्सीनेशन: 1,87,07,08,111
इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,114 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,33,77,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी  पढ़े – Ghaziabad:स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही,RTO से ब्लैक लिस्टेड बस का किया जा रहा था संचालन

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.