दर्शकों में Gadar 2 का क्रेज, 4-5 ट्रैक्टर भर के फिल्म देखने थिएटर पहुंचे फैंस

0 250

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 22 साल बाद भी तारा सिंह के लिए फैंस के दिलों में वही क्रेज देखने को मिल रहा है। पहले ही दिन फिल्म के सभी शो हाउसफुल रहे। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 40 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है।

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमीषा पटेल और एक्टर उत्कर्ष शर्मा भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। फैंस को 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिली है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के दिलों में सनी देओल को लेकर दीवानगी अभी भी पहले की तरह ही बरकरार है।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सिटी सेंटर मॉल के आईनॉक्स का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सनी देओल के फैंस ट्रैक्टर लेकर सिनेमाघरों में जोर-जोर से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे। मॉल परिसर में लगभग 5 ट्रैक्टरों को प्रवेश करते हुए देखा गया।

वायरल हो रहे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भारी दीवानगी।” वहीं, दूसरे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ये क्रेज हमने भी देखा है आपने वहां यह तो ट्रेलर है हमारे वहां तो थिएटर के सामने जीटी रोड तक जाम हो गया था या फिल्म डिजर्व भी करती है यह लेवल का क्रेज है।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.