Ravindra Jadeja:रवींद्र जडेजा से नाराज़ है CSK टीम, कप्तानी छीन इंस्टाग्राम से किया अनफ़ॉलो।

0 423

Ravindra Jadeja:IPL के इस सीजन में MS Dhoni ने CSK की कप्तानी छोड़ रवींद्र जडेजा को सौंपी थी। जबसे रवींद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली है तबसे CSK का प्रदर्शन कुछ नहीं रहा। इसका यह नतीजा निकला की अब CSK, IPL की रैंकिंग टेबल में काफी नीचे पहुंच गया है। आपको बता दें की RCB के खिलाफ हुए मैच के दौरान उनकी पसली में लगी चोट के कारण उन्हें CSK टीम से मुक्त कर दिया है।

आपको बता दें की CSK ने बुधवार शाम एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। CSK ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रवींद्र जडेजा पसली में लगी चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं थे। वह अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, इसी आधार पर आईपीएल 2022 के बाकी सीजन से वह बाहर हो गए हैं।’

बीतें दिनों यह खबर आई थी की रवींद्र जडेजा को लेकर CSK टीम सबकुछ ठीक नहीं है। आपको बता दें की CSK ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज से रवींद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं रवींद्र जडेजा भी टीम में किसी को फॉलो नहीं करते। ऐसे में तो यही लगता है की रवींद्र जडेजा का समय CSK में काफी ख़राब चल रहा है। और उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहें है। लोगों का यही मानना है की शायद उनकी कप्तानी के कारण ही IPL के इस सीजन में CSK का प्रदर्शन ख़राब रहा।

Also Watch: Virat Kohli Bad Performance IPL 2022 : Virat Kohli Career End | विराट कोहली का करियर हुआ खत्म,

यह भी पढ़े:Taj Mahal Case:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की याचिका पर कहा, कि कल आप कहेंगे हमें जज के चेंबर में जाना है

रिपोर्ट: अमृतरश्मि

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.