CSK Vs LSG : आज आमने सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स, IPL 2022 में हार के साथ हुई दोनों टीमों की शुरुआत

0 291

CSK Vs LSG : IPL 2022 में लखनऊ और चेन्नई दोनों टीमें गुरुवार यानी आज आमने सामने होगी। टूर्नामेंट के 15वे सीजन की शुरुआत दोनों टीमों के लिए अच्छी नहीं रही और हार के साथ अभियान की शुरुआत हुई। आज लखनऊ और चेन्नई कीर्ति में दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगी। अब देखना यह है कि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की कप्तानी में मैच कैसा होगा?

जाने कब और कहां खेला जाएगा चेन्नई और लखनऊ के बीच मुकाबला?
लखनऊ और चेन्नई के बीच ये मुकाबला गुरुवार 31 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे होगी मैच की शुरुआत?
मैच के लिए टॉस शाम 7:00 बजे होगा और मैच की शुरुआत 7:30 बजे होगी। यह इस सीजन का सातवां मुकाबला है।

दोनों टीमों का पिछले प्रदर्शन कैसा था?
इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। कोलकाता के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रनों की पारी खेली थी। धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था। 20 ओवर में टीम 5 विकेट खोकर केवल 131 रन ही बना पाई। जबकि दूसरी जगह कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन कर मैच अपने नाम कर लिया था।लखनऊ टीम का भी पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा और उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए जबकि इस मुकाबले में गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।

Also Read :-Cashless India : UPI ने देश में कैशलैस इकोनॉमी को दिया बढ़ावा, देश में बढ़ रहा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

रिपोर्ट – तान्या अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.