जम्मू-कश्मीर में सिलेंडर ब्लास्ट, महिला सहित 3 साल की बच्ची की मौत, एक घायल

0 155

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले के बुफलियाज प्रखंड के चांदीमढ़ गांव में एक घर में सिलेंडर फटने (Cylinder Blast) से 35 वर्षीय महिला और 3 साल की बच्ची की मौत हो जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है। वहीं इस धमाके में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

घर में सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में तेज धमाका हुआ और घर में आग लगने से आस पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर आ गई। बचाव अभियान शुरू किया लेकिन इस आगजनी में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

फिलहाल सिलेंडर ब्लास्ट कैसे हो गया इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन धमाका इतना ज्यादा जोरदार था कि घर पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया। जिसमे घर का सामान भी जलकर ख़ाक हो गया। एक स्थानीय ने बताया कि मैं कुछ काम कर रहा था इसी बीच तेज धमाके की आवाज आई। इतने लोगों का शोर सुनाए देने लगा। मैं भी भागकर मौके पर पहुंचा तो देखा एक घर में आग लगी हुई है। घर में महिला और बच्चे फंसे थे। उन्हें जैसे तैसे निकाला गया लेकिन वह काफी घायल हो चुके थे। एक महिला और बच्ची की मौत हो गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.