नई दिल्ली: दिल्ली के 70 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार, 7 जनवरी को इलेक्शन कमीशन ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, यहां एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।