Death of Army Soldier : बारात से लौटते समय हादसे में सेना के जवान की मौत, मचा कोहराम

0 817

Death of Army Soldier : उत्तर प्रदेश के देवरिया ‌जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के कोरयां गांव के निकट बुधवार को सड़क की खोदाई कर छोड़े गए गड्ढे में कार गिर गई, जिससे परसियां निरंजन गांव निवासी सेना के जवान संजय यादव (30) पुत्र रामकृपाल यादव की मौत (Death of Army Soldier)हो गई।

जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि वह चचेरे भाई उपेंद्र यादव की बरात से वापस गांव आ रहे थे।
सुबह बरात से वापस आ रहे संजय की कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अनियंत्रित होने के कारण कार कई बार पलट गई। हादसा देख आसपास के लोग जमा हो गए। सभी ने किसी तरह कार से बाहर निकाला।

सूचना पर मदनपुर थानाध्यक्ष बीबी राजभर और भलुअनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। संजय की मौत की सूचना मिलने पर मां और पत्नी अनामिका उर्फ अन्नू का रो-रो कर बुरा हाल था। जबकि पुत्र मासूम अंश कुछ समझ नहीं पा रहा था। संजय यादव 2016 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी शादी 2018 में बरांव गांव में हुई थी।

Also Read : – Baba Bulldozer : रामलीला मैदान पर एक दशक से है अवैध अतिक्रमण, बाबा का बुलडोजर चलने का इंतजार

Report – V Nation News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.