देहरादून : राज्य निर्वाचन आयोग ने देहरादून में नगर निकाय चुनावों की तारीखो का ऐलान कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है। नगर निकाय चुनाव के नतीजों की बात करें, तो 25 जनवरी को वोटों की गिनती की जाएगी और नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
कब होगा नामंकन?
बता दें, नगर निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। निकाय चुनाव में नामंकन करने कि तारीखों की बात करें, तो 27 से 30 दिसंबर के बीच नामंकन के लिए वक्त दिया गया है। वैसे उम्मीदवार, जो अपना नामंकन वापस लेना चाहते हैं, उनके लिए दो जनवरी अंतिम तारीख 2 जनवरी रखी गई है।
उत्तराखंड में कितने निकाय हैं?
ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्तराखंड में इस समय 112 निकाय हैं। इन सभी की वोटर लिस्ट भी लगभग तैयार हो पूरी हो चुकी है। उत्तराखंड में 13 जिले है, जिसमें से सबसे ज्यादा निकाय उधम सिंह नगर में हैं। उधम सिंह नगर जिले में कुल 19 निकाय है। वहीं सबसे कम निकाय की बात करें, तो यह बागेश्वर जिले में हैं। बागेश्वर जिले में केवल 3 ही निकाय है।
इतने रुपये तय की गई है चुनाव खर्च सीमा
प्रत्याशियों के लिए तय किए गए चुनाव खर्च सीमा के अनुसार नगर प्रमुख नगर निगम में 40 वार्डों तक के लिए 20 लाख रुपये, 41 से 60 वार्डों तक के लिए 25 लाख रुपये, 61 या फिर उससे अधिक वार्डों के लिए 30 लाख रुपये की चुनाव खर्च सीमा तय की गई है। उप नगर प्रमुख नगर निगम के लिए दो लाख रुपये और सभासद नगर के लिए तीन लाख रुपए तय किए गए है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद 10 वार्ड के लिए अध्यक्ष पर 6 लाख रुपये और 10 वार्डों से अधिक पर आठ लाख रुपए तय किए गए है।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले पंजाब में नगर निकाय चुनाव हुआ था, जिसमें आप के बर्डी को जीत मिली है। अब देखना यह होगा कि उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में किस पार्टी या फिर किस दल को जीत मिलती है। यहां 23 जनवरी को चुनाव के लिए वोटिंग होना है और 25 जनवरी को वोटों की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही चुनाव के नतीजे सामने आ जएंगे।