PM मोदी पर बनाई डॉक्यूमेंट्री को लेकर कम नहीं हो रही BBC की मुश्किलें, दिल्ली कोर्ट ने जारी किया समन

0 114

नई दिल्ली: बीबीसी यानी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाई है तब से भारत में उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब इस मामले में BBC को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने समन जारी किया है। बीबीसी के अलावा इस मामले में कोर्ट ने विकिपीडिया और इंटरनेट आर्काइव को भी समन जारी किया है। मानहानि मामले में ये समन जारी किया गया है। बता दें, भाजपा नेता विनय कुमार ने इस मामले में याचिका दायर की थी जिसपर सुनवाई करते हुए दिल्ली कोर्ट ने समन जारी किया है।

अब इस मामले में रोहिणी कोर्ट 11 मई को अगली सुनवाई करेगी। याचिका में विनय कुमार सिंह ने कहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) की छवि को नुकसान हुआ है एवं दोनों संगठनों की मानहानि हुई है। आरएसए और वीएचपी को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से बदनाम किया गया है। बता दें इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘इंडिया- द मोदी क्वेश्चन’ है जिसपर भारतीय सरकार ने पहले ही रोक लगा दी थी। बीबीसी ने 2 भागों में इस फिल्म को रिलीज़ किया था। RSS और VHP के एक्टिव वॉलेंटियर विनय कुमार सिंह ने इस डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ जो याचिका दायर की थी उसमें कहा गया था कि फिल्म पर रोक लगाए जाने के बाद ये अभी भी विकीपीडिया और इंटरनेट आर्काइव पर पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है।अब कोर्ट इस मामले में 11 मई को सगली सुनवाई करेगी।

बोरिस जॉनसन को दिए गए ऋण मामले में बीबीसी के अध्यक्ष रिचर्ड शार्प ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की है। नियमों का उल्लंघन करने की रिपोर्ट सामने आने के बाद बीबीसी के चेयरमैन शार्प ने ये इस्तीफा दिया है। गौरतलब है कि एक स्वतंत्र रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि बीबीसी के चेयरमैन शार्प ने तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए ऋण संबंधी सार्वजनिक नियुक्तियों के नियमों का उल्लंघन किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.