DELHI CRIME : दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय की सलाना रिर्पोट जारी की , 2020 के मुकाबले 2021 में दिल्ली में 16 % क्राइम में इजाफा हुआ है .
हालाकि गिरफ्तारी में और मामले को सुलझाने में भी दिल्ली अव्वल रहा है . आकडो के मुताबिक 2022 में 2,38,642 मामले दर्ज हुए थे जबकि 2021 में 2,77664 मामले दर्ज हुए है.
गिरफ्तारी और सुलझाने की दर भी बढी –
दिल्ली पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी और मामले सुलझाने में भी बेहतर प्रर्दशन किया है. दिल्ली पुलिस सभी स्तर पर पुरे देश में अव्वल रही है. पिछले साल जहां मामले सुलझाने की दर 45% रहा वही इस बार 46.25% रहा. पुलिस ने यह भी कहा की दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम रही पुरे साल हमने आंतकी सगंठनो और स्लीपर सेल को धडपकड चालू रही .
दुष्कर्म के मामले बढे –
दिल्ली में वर्ष 2021 में बुर्जुगो और महिलाओ के अपराध में इजाफा हुआ है, 2020 में 1969 आरोप सामने आए है , 2020 की तुलना 21.69 % बढ़ोत्तरी हुई है , इसके अलावा 2429 में दहेज के केस दर्ज हुए है . जो 2020 17.50 % अधिक है.
महिलाओ की सुरझा के लिए उठाए गये कदम –
1-पिंक बूथ
2-महिला हेल्प डेस्क
3-पिंक पीसीआर
4-शीर्ष पदो पर नियुक्ति
राजधानी में स्ट्रीट क्राइम पर नही थम रहा कट्रोल –
दिल्ली में लाख कोशिश के बाद भी स्ट्रीट क्राइम नही थम रहा है . स्नैचिंग कि सम्सया लगातार बढ रही है . स्नैचिंग के मामलो में 17% इजाफा हुआ है . पुलिस के अनुसार 2020 में 7503 और 2021 में 8844 मामले सामने आए है .
10 हजार CCTV कैमरे लगेंगे –
राजधानी में अपराध के 90 फीसदी मामलों को सुलझाने में सीसीटीवी कैमरों का अहम योगदान रहता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस 10 हजार और नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी कर रही है। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर 15,215 कैमरे लगा रखे हैं। सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन कैमरों को लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आधुनिक सॉफ्टवेयर से लैस कमांड रूम तैयार किया जाएगा।
दिल्ली के सभी सीसीटीवी कैमरों को इस कमांड रूम से जोड़ा जाएगा। आयुक्त ने बताया कि 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से 5 से 25 साल का खाका तैयार करने के लिए कहा था। इसी की तैयारी के लिए कैमरों को लगाया जाएगा। फिलहाल राजधानी में दिल्ली सरकार और पब्लिक की ओर से लगाए गए 1.40 कैमरे मौजूद हैं। इसके अलावा 15 हजार से अधिक दिल्ली पुलिस के कैमरे मौजूद हैं। 10 हजार नए कैमरे लगने के बाद दिल्ली पुलिस की ताकत और बढ़ जाएगी। रैड लाइट तोडने वालो पर कडी होगी निगरानी .
DELHI CRIME
रिर्पोट -शिवी अग्रवाल