नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पहले से ही चुनावी पारा काफी तेज हो गया है। यहां की राजनीतिक पार्टियां दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली हैं। बस इंतजार इस बात का था कि चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कब करती है। लेकिन, अब यह इंतजार भी खत्म हो गया है। रिपोर्ट्स की मुताबिक आज यानी 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों का ऐलान करेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर आज दोपहल 2 बजे चुनाव आयोग एक प्रेसकॉनेफ्रेंस करेगी, जिसमें चुनाव से जुड़ी हर एक गाइडलाइन्स के बारे में बताएगी। इसके साथ चुनाव आयोग यह भी जानकारी देगी कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितने चरण में वोटिंग कराई जाएगी।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 11 से लेकर 13 फरवरी के बीच दिल्ली में एक चरण में चुनाव होंगे। वहीं चुनाव के नतीजे फरवरी के दूसरे सप्ताह 15 या 16 फरवरी को हो आ सकते हैं। सूत्रों की यह बात कितना सच हो पाता है, यह तो आज दोपहर 2 बजे ही पता चल जाएगा। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग किया जाना है। ऐसे में चुनाव आयोग पूरी तैयारी कर ली है और आज यानी 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगी।
दिल्ली में कांग्रेस चली हेमंत सोरेन वाली चाल
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि बीते सोमवार 6 जनवरी को दिल्ली चुनाव में महिलाओं का वोट पाने के लिए कांग्रेस ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का फॉर्मूला कॉपी करने का काम किया था। दरअसल, बीते 6 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया था। प्यारी दीदी योजना की तहत कांग्रेस दिल्ली के महिलाओं के लिए महीने में 2500 रुपये देने का वादा किया है। वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन करा हैं, जिसके तहत महिलाओं के खाते में महीने के 2100 रुपये ट्रांसपर किए जाएंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली में कांग्रेस आप से भी आगे निकली। आप जहां महिलाओं को 2100 रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस ने 2500 रुपये खाते में ट्रांसफर करने का वादा कर दिया है। ऐसे में देखना यह होगा कि क्या कांग्रेस की यह प्यारी दीदी योजना आप के महिला सम्मान योजना पर कितना भारी पड़ता है। इसका पता तो चुनाव आयोग के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा।