Delhi MCD Election Live : दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तारीखों का ऐलान टला, इलेक्शन कमिश्नर बोले- हमें कुछ और दिन लगेंगे
Delhi MCD Election Live : दिल्ली में नगर निगम के चुनावों की तारीखों को लेकर बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच किया जाना बाकी है.
Also Read:-Karnataka hijab Row : छात्रों के व्हाट्सएप चैट में पाकिस्तान के झंडे का विरोध
दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण की योजना पर काम कर रही है. इसीलिए चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हुई है . उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है . केंद्र सरकार की ओर से कुछ बाते राखी गयी है जिनकी वजह से हम चुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है सरकार की कुछ और PLAN भी है बता दें नगर निकाय चुनाव इस साल 18 मई तक होने हैं. उत्तरी और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों में 104 वार्ड हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड निर्धारित है
Delhi MCD Election Live
रिपोर्ट – शिवी अग्रवाल