Delhi Rajasthan Income Tax Raid Updates:देशभर में 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स की मारी रेड , छत्तीसगढ़ , राजस्थान में मंत्री के ठिकानों पर पहुंची टीमें
Delhi Rajasthan Income Tax Raid Updates:इनकम टैक्स विभाग (IT) ने बुधवार को देशभर में एकसाथ 100 ठिकानों पर छापा मारा। ये कार्रवाई मिड-डे मील में कमाई, पॉलिटिकल फंडिंग में टैक्स चोरी और शराब घोटालों के सिलसिले में की गई है। दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड समेत 7 राज्यों में IT के छापे जारी हैं। ये छापे शराब घोटाले, मिड-डे मील, पॉलिटिकल फंडिंग और टैक्स चोरी से जुड़े हैं।
अकेले राजस्थान की 53 जगहों पर पहुंची IT टीम
राजस्थान के राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और उनके रिश्तेदारों के 53 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे से छापा चल रहा है। मामला मिड डे मील की सप्लाई में गड़बड़ी से जुड़ा है। कोटपूतली में मिड डे मील का राशन सप्लाई करने वाली जिस फैक्ट्री में छापेमारी हुई है, वह राजेंद्र यादव की बताई जा रही है। उनके जयपुर स्थित सरकारी और निजी आवासके अलावा कुछ ठिकानों पर टीमें मौजूद हैं .
ये भी पढ़ें – भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को नए कैबिनेट में यूके की गृह सचिव नियुक्त किया गया।