Delhi Uphaar Cinema में आज फिर लगी आग, 25 साल पहले हुए भीषण अग्निकांड आज भी याद
दिल्ली के Delhi Uphaar Cinema हॉल में आज एक बार फिर आग लग गई, वही जहां 1997 में भीषण आग के चलते 59 लोगों की मौत हो गई थी. सिनेमा हॉल में कूड़े के अलावा सीटों और फर्नीचर में आग लग गई थी, जो 1997 की भीषण आग की घटना के बाद से बंद है.
मिली हुई जानकारी के मुतबाकि आग के कारण थिएटर की बालकनी और फर्श प्रभावित हुई है. दिल्ली दमकल सेवा (Fire service) के निदेशक अतुल गर्ग के हवाले से कहा गया कि दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. (Delhi Uphaar Cinema) उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजकर 46 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और करीब सात बजकर 20 मिनट पर इस पर काबू पा लिया गया. दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा में 13 जून, 1997 को भीषण आग की घटना देखी गई थी, जिसमें 59 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे.
ये भी पढ़े : Weather today:हरियाणा में येलो अलर्ट 45° C तक पहुंच सकता है पारा…
रिपोर्ट – रुपाली सिंह