नई दिल्ली: दीवाली (Diwali) के दिन भी दिल्ली कि सेहत(Health) खराब है। यहां प्रदुषण (Pollution) बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कई दिनों से यहां प्रदूषित हवा से लोग परेशान हैं। दिल्ली कि हवा में प्रदुषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर दिल्ली में प्रदुषण कंट्रोल करने के लिए दिवाली में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। लेकिन फिर भी इस जहर से दिल्ली वालों को कोई राहत नहीं मिल रही है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण में बढ़ोतरी के कारण धुंध दिखाई दी। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 276 (खराब) श्रेणी में है। तस्वीरें इंडिया गेट और लोधी रोड से आयीं हैं। वहीँ दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी प्रदूषित हवा से लोग परेशान हैं। कानपुर शहर में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
माना जा रहा है की अभी दिल्ली में प्रदुषण स्तर ओर बढ़ सकता है। पिछले कई दिनों से यहां कि स्थिति खराब बनी हुई है। आज सोमवार की सुबह यानी 24 अक्टूबर को रविवार के मुकाबले दिल्ली और नोएडा के पॉल्यूशन लेवल में इजाफा रहा। SAFAR India Air Quality Service के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 276 दर्ज किया गया। जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा की स्थिति भी अच्छी नहीं है यहां भी AQI 309 रिकॉर्ड किया गया है।