DERC के नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा के लिए दिल्ली के LG सक्सेना और CM केजरीवाल के बीच बुधवार को बैठक संभव
नई दिल्ली: दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) के अध्यक्ष की नियुक्ति पर निर्णय लेने के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (VK saxena) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीच बुधवार को बैठक होने की उम्मीद है।
डीईआरसी के नये प्रमुख की नियुक्ति को लेकर मतभेदों के बीच उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से इस पद के लिए पूर्व न्यायाधीशों के नामों पर विचार-विमर्श करने को कहा। न्यायालय ने कहा था कि संवैधानिक पदों पर बैठे दोनों लोगों को ‘राजनीतिक कलह’ से ऊपर उठना होगा।
अदालत ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को एक बार फिर मामले को विचारार्थ लेगी। उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच बैठक अब तक नहीं हो सकी क्योंकि केजरीवाल गैर-भाजपा विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु में थे।
डीईआरसी के अध्यक्ष का पद महत्वपूर्ण है क्योंकि नियामक राष्ट्रीय राजधानी में बिजली शुल्क तय करता है। नयी नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच मतभेद के चलते यह पद जनवरी से खाली पड़ा है।