बरहज/देवरिया | नीलकण्ठ महादेव मन्दिर के जीर्णोद्धार में घोर अनियमितता को लेकर किया प्रदर्शन
बरहज/देवरिया | प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में ब्राह्मण समाज के सम्मानित लोगो ने मन्दिर जीर्णोद्धार में सरकारी धन में हो रहे बन्दरबांट को लेकर प्रदर्शन किया गया |
नगरपालिका परिषद गौरा बरहज पुराना बरहज में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार मे की जा रही घोर अनियमितता को लेकर ब्राह्मण समाज के सभ्रांत व सम्मानित लोगो ने मंदिर परिसर में नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि मन्दिर जीर्णोद्धार के लिए 49 लाख रुपया शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है , जिसका ठेकेदार द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है |
सावन के इस पवित्र माह में मुख्य गेट के निर्माण से शिवभक्तों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है और वही ठेकेदार शासन से स्वीकृति धन में घोटाला करने की जुगत में लगा है।
प्रदर्शनकारियो ने उच्चाधिकारियों से जीर्णोद्धार में किये जा रहे घोर अनियमितता की जांच कराने की मांग की है। प्रदर्शन में आचार्य कैलाश नाथ मिश्र,अशोक मिश्र,डीएन पाठक सुमित पाण्डेय, विशाल दुबे,पुजारी श्रीनिवास मिश्र,दुर्गेश पाण्डेय, भूपेंद्र मिश्र,बलभद्र बाबा,भवेश मिश्र,हरि बाबा,महंत हरी बाबा,अमित पाण्डेय आदि ने घोटाले एवं घटिया निर्माण के विरोध में नारे बाजी व प्रदर्शन किए।
यह भी पड़े : Uttar Pradesh: पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, 20 पीपीएस अफसरों का हुआ तबादला
संवाददाता-पवन पाण्डेय , बरहज/देवरिया |