देवरिया : अमृत योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ

पुलिसलाइन प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ कार्यक्रम, लोगों ने किया विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास

0 460

देवरिया । आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को पूर्ण रुप से सफल बनाने के लिए अमृत योग सप्ताह का आयोजन आज प्रातः पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर निरोगी रहता है। मन और आचरण भी शुद्ध रहता है। योग भारतीय सांस्कृतिक विरासत है, जिसका लाभ पूरी दुनिया उठा रही है। हमारी बदलती जीवनशैली को संतुलित रखने में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग से मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से शरीर स्वस्थ रहता है। शरीर में चुस्ती-फुर्ती आती है। योग करने से बीमारियां दूर होती हैं तथा शुगर व बीपी भी कंट्रोल में रहता है।

योग प्रशिक्षक यतेन्द्र विश्वकर्मा, योग प्रशिक्षिका पूजा मद्देशिया व दीक्षा विश्वकर्मा ने प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, अर्धचक्रासन, सर्वांगासन, शवासन, नाड़ी शोधन सहित विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास उपस्थित लोगों को कराया। कार्यक्रम में लगभग 150 की संख्या में लोगों ने कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आलोक कुमार पांडेय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. दिनेश कुमार चौरसिया, डा. सृजन राय, डा.आकांक्षा, डा. अजीत नारायण, डा. उमेश नारायण मिश्र, अरविन्द कुमार चौहान, अरुण कुमार सिंह संजय कुमार पांडेय, पारितोष कुमार सिंह, सन्नी कुमार, विकास मिश्रा, पूनम यादव, गीता जायसवाल, प्रियंका त्रिगुणाय, राम दयाल सहित पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Deoria: पिता और पुत्रों पर धारदार हथियार से हमला, पिता-पुत्र की मौत, एक की हालत गंभीर।

रिपोर्ट : अजय कुमार पाण्डेय ,  देवरिया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.