Deoria : पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह को अदालत ने किया दोषमुक्त, समर्थकों में खुशी

0 484

Deoria : बरहज क्षेत्र के पूर्व विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रह चुके प्रेमप्रकाश सिंह को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी शुक्ला की अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है

बता दें यूपी के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश बरहज (Deoria) के पैना गांव के मूल निवासी है | वर्ष 2014 में पूर्व विधायक और उनके साथियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। और इस मामले में प्रेम प्रकश सिंह जमानत पर चल रहे थे | स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जमीन हड़पने का मामला बताया जा रहा है |

ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित आदेश के विरुद्ध जिला एवम् सत्र न्यायालय की कोर्ट मे अपील दायर की थी , मामले की सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश ने साक्ष्यों के आधार पर पूर्व मंत्री को दोषमुक्त करार दिया है ।

वादिनी के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पुलिस उपाधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। शासन की ओर से उन्हें ग्राम बगवाला में करीब ३२ एकड़ भूमि, कृषि कार्य के लिए आवंटित की गई थी। वादी राम अवध सिंह की बेटी ने पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह और कुछ लोगों पर फर्जी वसीयत तैयार कर 32 एकड़ जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था।।

उस संबंध में उधमसिंह नगर के थाना रुद्रपुर में पूर्व विधायक और मंत्री रहे प्रेमप्रकाश सिंह सहित कुछ लोगों पर केस दर्ज किया गया था।

Also Read : –आतंकी यासीन मलिक के लिए सुरक्षाबलों पर फेंके पत्थर, अब थाने में कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं कट्टरपंथी

Report – V Nation News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.