देवरिया | लखनऊ पुलिस ने बरहज की दो दुकानों पर की छापेमारी
माइक्रो नाजिल एलिमेंट और डिलीवरी वाल का कॉपीराइट (नकली सामान) बनाकर बेचा जा रहा था
देवरिया | शुक्रवार को बरहज मुख्य मार्ग पर स्थित जयसवाल मशीनरी स्टोर एवं किसान मशीनरी स्टोर की दुकान जहां पर लोगों को मशीन के कल पुर्जे सहित हार्डवेयर के सामान सप्लाई किए जाते हैं उस पर लखनऊ पुलिस ने की छापेमारी।
आरोप है कि इन लोगो के द्वारा माइक्रो नोजिल एलिमेंट और डिलीवरी वाल बेचा जा रहा था जिसकी शिकायत किसी ने माइक्रो कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर सुभाष शर्मा से कर दिया | मैनेजर सुभाष शर्मा के शिकायत पर शुक्रवार को बरहज के दोनों दुकानों पर लखनऊ पुलिस की सहायता से छापामारी कि गयी जहां पर नकली सामान मिला है।
ऑपरेशन मैनेजर सुभाष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें काफी दिनों से यह शिकायत मिल रहीं थी कि बरहज बाजार में दोनों दुकानों पर माइक्रो नाजिल एलिमेंट, डिलीवरी वाल के स्थान पर उसका कॉपीराइट बनाकर बेचा जा रहा है जिस पर आज हमने लखनऊ पुलिस की सहायता से दोनों दुकानों पर छापामारी की गई जहां से कुछ नकली सामान बरामद किए गए |
इस संबंध में थाना अध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्र से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी मिली है पूछताछ के लिए दोनों दुकानों से लोगों को लाया गया है अन्य जानकारी होने पर सूचना दी जाएगी।
यह भी पड़े : पेटीएम फाउंडर बोले- डिजिटल भुगतान पर बढ़ रहा लोगों का भरोसा, 2023 तक मुनाफे में आएगी कंपनी
संवाददाता–पवन पाण्डेय , बरहज |