देवरिया : शांति सद्भावना मंच ने आयोजित किया सर्वधर्म सम्मेलन समारोह

सर्व धर्म सम्मेलन समारोह का मुख्य उद्देश्य सभी धर्मों को एक साथ जोड़ना

0 423

बरहज, देवरिया :  विकासखंड भलुअनी ग्राम टेकुआ के शांतिनिकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में शांति सद्भावना मंच के राज्य समन्वयक रामकिशोर चौहान के द्वारा सर्व धर्म सम्मेलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सभी धर्मों को एक साथ जोड़ने के लिए किया गया।
रविवार को शांति सद्भावना मंच के द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन राज्य समन्वयक राम किशोर चौहान के द्वारा आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि बनारस से आए डॉ मोहम्मद आरिफ के द्वारा यह बताया गया के आज के समय में कुछ राजनेता अपनी राजनीति के लिए धर्म और मजहब के नाम पर एक दूसरे को लड़ाने का काम कर रहे हैं और हम भी जल्दबाजी में आकर उनकी बातो के प्रभाव से एक दूसरे से के दिलो में असमानता की भावना पैदा होती जा रही है ऐसा हमें नहीं करना चाहिए प्रत्येक मनुष्य का धर्म मानव की सेवा करना हैऔर मानवता ही एक दूसरे से प्रेम करन सिखाता है जबकि भारत देश की यही सबसे बड़ी विशेषता है कि भारत मानव को सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है।लेकिन आज के समय में लोग जल्दबाजी में आकर एक दूसरे से मर मिटने के लिए तैयार हैं हम सभी का यह उद्देश्य है कि हम सभी लोग अपना आपसी भाईचारा को बनाए रखें जिससे भारत की एकता और अखंडता कायम रहे |

कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोग

दिल्ली से आए हुए शांति सद्भावना मंच के प्रोजेक्ट मैनेजर पास्कल तिर्की द्वारा यह बताया गया कि हम 7 राज्यों में भारत की अखंडता और एकता को कायम रखने के लिए एक मुहिम चला रहे हैं जिससे समाज व राष्ट्र में आपसी भाईचारा बना रहे।
पंडित विनय मिश्र ने बताया कि पूर्व समय में किसी जाति और धर्म की बात नहीं की जाती थी लेकिन आज एक दूसरे के प्रति सभी लोगो में द्वेष की भावना देखने को मिलता है एक भाई दूसरे भाई का दुश्मन बन जाता है हम ऐसा ना करें सद्भावना और शांति का मतलब होता है अपनाना अगर हम जो मिलता है उसे धारण करते हैं या अपने अंदर की कमियों को देखते हैं तो निश्चित ही हमें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ेगा।
कार्यक्रम में,विनय मिश्र, दयालु चौहान, अनमोल मिश्रा, शिवबहादुर सिंह, सुरेंद्र प्रताप वर्मा के साथ क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :भारत किसी को एक इंच भी जमीन नहीं देगा… चीन के साथ गतिरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनौती

संवाददाता–पवन पाण्डेय , बरहज

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.