गाजियाबाद: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचकर हिंडन नदी के किनारे स्थित मोर्चरी व जिला एमएमजी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा रहा।
निरीक्षण के दौरान श्री पाठक ने तीमारदारों से भी बात की। उन्होंने पूरे दलबल के साथ आज पहले अचानक हिंडन नदी के किनारे स्थित मोर्चरी पर पहुंचे। जहां उन्होंने मोर्चरी का निरीक्षण किया। मोर्चरी में उपलब्ध सुविधाओं को भी देखा। इसके बाद श्री पाठक जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने वार्ड में कुछ तीमारदारों से भी बातचीत की। श्री पाठक आपातकालीन कक्ष में पहुंचे और निरीक्षण किया।
पाठक बायोवेस्ट किया जाने वाले स्थान पर भी गए और वहां कूड़ा देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए। इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।