देवेंद्र फडणवीस ने शपथ से पहले बदला अपना नाम! मां को दिया ये स्पेशल तोहफा

0 72

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का शपथ ग्रहण समारोह कल यानी 5 दिसंबर की शाम आजाद मैदान में होगा। इससे पहले फडणवीस ने अपनी मां सरिता को स्पेशल तोहफा दिया है। दरअसल, सीएम शपथ ग्रहण के निमंत्रण में फडणवीस ने अपनी मां का नाम जोड़ा है। बता दें कि राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक द्वारा जारी किए शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण कार्ड में उनका ‘देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस’ नाम लिखा गया है। बता दें देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले रहे हैं। पिछले बार उन्होंने केवल अपने पिता गंगाधरराव फडणवीस का नाम ही अपने नाम के साथ निमंत्रण कार्ड में जोड़ा था।

5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
इधर, सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “हमारे दावे के बाद राज्यपाल ने 5 दिसंबर की शाम को शपथ ग्रहण का समय दिया है। बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी, जनसुराज्य, रासप और अन्य सहयोगी दलों ने एक महागठबंधन बनाया है। हमने उन सभी का हस्ताक्षरित पत्र दे दिया है।”

शिंदे और अजित पवार ने समर्थन पत्र सौंपा
देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी देते हुए कहा कि “एकनाथ शिंदे ने मेरे समर्थन में एक पत्र दिया। उन्होंने राज्यपाल से महायुति की ओर से मुझे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने का अनुरोध किया है। अजित पवार ने भी इसी विषय में एक पत्र राज्यपाल को दिया है। उन सभी के आग्रह का सम्मान करते हुए राज्यपाल ने हमें आमंत्रित किया है।”

भाजपा नेता फडणवीस ने कहा कि “शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आजाद मैदान में होगा। कल कितने लोग शपथ लेंगे इसकी जानकारी शाम को दी जाएगी। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री पद हमारे लिए एक तकनीकी व्यवस्था है। अब से हम तीनों मिलकर सरकार चलाएंगे। हम तीनों और हमारी पार्टियों के अन्य नेता एक अच्छी और स्थिर सरकार देने के लिए मिलकर काम करेंगे, हम अपने वादों को पूरा करने का प्रयास करते रहेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.