Dinesh Khatik Resign: जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने अमित शाह को भेजा इस्तीफा, कही यह बड़ी बात 

0 257

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की पुष्टि हो गई है। दिनेश खटीक ने 19 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग और दूसरे अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा एक वह उनकी बात नहीं सुनते हैं। उनका फोन भी नहीं उठाते हैं, पत्र का जवाब भी नहीं देते। राज्यमंत्री के तौर पर उन्हें सिर्फ गाड़ी मिल गई है।

मंत्री दिनेश खटीक ने कहा है कि वह दलित समाज से आते हैं इसलिए इस विभाग में उनका अपमान हो रहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग में भी हुए ट्रांसफर में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, साथ ही नमामि गंगे प्रोजेक्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। हालाकि मंत्री खुद इस्तीफे पर हामी नहीं भर रहे। बुधवार को दिनेश मेरठ में गंगानगर अपने आवास पर पहुंचे तो मीडिया से बचते नजर आए। दिनेश खटीक ने किसी से बात नहीं की, न ही किसी सवाल का जवाब दिया, चुपचाप गाड़ी में बैठे और चले गए।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में उन्होंने लिखा कि दलित समाज से जुड़े होने के कारण मुझे भी एक ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है। जिससे पूरा दलित समाज सरकार के प्रति पूरी तरह से उत्साहित एवं समर्पित है। इसके बाद भी जलशक्ति विभाग में दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण मेरे किसी भी आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और न ही मुझे किसी की सूचना दी जाती है।

विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग का नाम लेते हुए राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने लिखा कि कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले की सूचना देने में भी मेरे साथ भेदभाव किया गया। वहीं, प्रमुख सचिव अनिल गर्ग मेरा फोन बीच में ही काट देते हैं। इसके अलावा विभाग में चलने वाली योजनाओं पर क्या कार्रवाई की जा रही है इसकी सूचना भी मुझे नहीं दी जाती है।

उन्होंने आगे लिखा कि इस विभाग में स्थानांतरण सत्र में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि मैं एक दलित जाति का मंत्री हूं। इसलिये इस विभाग में मेरे साथ बहुत ज्यादा भेदभाव किया जा रहा है। मुझे विभाग में अभी तक कोई अधिकार नहीं दिया गया है। इसलिए मेरे पत्रों का ना तो जवाब जाता है और ना ही कोई कार्रवाई की जाती है।

मंत्री दिनेश खटीक का वायरल हुआ पत्र

मंत्री दिनेश खटीक ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है “सादर अवगत कराना है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे०पी० नड्डा जी एवं श्री अमित शाह जी के अथक परिश्रम एवं कुशल नेतृत्व में दलितों और पिछड़ों को साथ लेकर चलने के कारण आज भाजपा सरकार का गठन हुआ है। इसी क्रम में दलित समाज से जुड़े होने के कारण मुझे भी एक ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले मा० मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है जिससे पूरा दलित समाज नाजपा सरकार के प्रति पूरी तरह से उत्साहित एवं समर्पित है परन्तु जल शक्ति विभाग में दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण मेरे किसी भी आदेश पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है और न ही मुझे किसी बैठक की सूचना दी जाती है न ही विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं वर्तमान में संचालित है तथा उस पर क्या कार्यवाही हो रही है इत्यादि कोई सूचना अधिकारियों द्वारा नहीं दी जाती है जिसके कारण राज्य मंत्री को विभाग के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं हो पाती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.