The Kashmir Files: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का प्रधानमंत्री मोदी को थैंक्स, कहा- नया भारत उभर रहा है

0 276

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) की काफी सराहना की है.इतना ही नहीं उन्होंने जनता को इसे देखने की भी सलाह दी है.पीएम मोदी ने फ‍िल्म की आलोचना करने वालों को तंज भी कैसे . उन्होंने कहा कि अभ‍िव्यक्त‍ि की आजादी का नारा लगाने वाले बौखला गए हैं.

Director विवेक अग्न‍िहोत्री की फ‍िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की कहानी ने लोगों का द‍िल दहला देने का काम किया है फिल्म देख लोगो की सिसक भी सिनेमा घरो में सुनाई दी. कश्मीरी पंड‍ितों पर अत्याचार की इस दास्तां को देख दर्शक नम आंखों से स‍िनेमाघरों से न‍िकलते नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी फ‍िल्म को सराहा . इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक संबोधन में फ‍िल्म का ज‍िक्र कर इसका विरोध कर रहे लोगों को खरी खोटी भी सुनाई है. डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने पीएम मोदी का यह वीड‍ियो शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया .

विवेक अग्न‍िहोत्री ने लिखा- धन्यवाद @PMOIndia @narendramodi दुश्मन और सच पर इतना तगड़ा बहस करने के लिए. नया भारत उभर रहा है.और इसी के साथ व‍िवेक ने पीएम मोदी के उस वीड‍ियो को शेयर क‍िया जिसमें उन्होंने द कश्मीर फाइल्स पर बात की है.

 

ALSO READ: Navjot Sidhu resigns: नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द कश्मीर फाइल्स पर स‍िर्फ बात ही नहीं बल्क‍ि फिल्म डायरेक्टर को भी न‍िडर बताया है. उन्होंने कहा- ‘इतनी बड़ी घटना…कोई फ‍िल्म नहीं बना पाया क्योंक‍ि सत्य को दबाने की लगातार कोश‍िश हुई है हमारे देश में. भारत विभाजन… जब हमने 14 अगस्त को एक हॉरर डे के रूप में याद करने के लिए तय किया तो कई लोगों को बड़ी परेशानी हो गई. कैसे भूल सकता है देश…कभी कभी उससे भी सीख मिलती है…भारत विभाजन में ऑथेन्ट‍िक कोई फ‍िल्म नहीं बनी है, और इसल‍िए इन दिनों आपने देखा होगा कश्मीर फाइल्स फ‍िल्म की चर्चा चल रही है.’

 

रिपोर्ट – रुपाली सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.