खरीफ अभियान-2022 के अंतर्गत आगामी 14 जून से मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठियां आयोजित

0 352

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा खरीफ अभियान-2022 के अंतर्गत अधिक फसलोत्पादन के दृष्टिगत मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 14 जून से खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रथम चरण में मेरठ, सहारनपुर एवं मुरादाबाद मण्डल की खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

विशेष सचिव कृषि, ऋषिरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून को अलीगढ़, बरेली एवं आगरा मण्डल, 18 जून को लखनऊ, अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल, 21 जून को प्रयागराज, विंध्यांचल एवं वाराणसी मण्डल, 26 जून को कानपुर, झांसी एवं चित्रकूट मण्डल तथा 28 जून को गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ़ मण्डल की खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

कुमार ने बताया कि खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी। आयोजित गोष्ठी में सम्बन्धित विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। गोष्ठी में संबंधित जिलों के जिलाधिकारी, कृषि विभाग एवं सम्बद्ध विभाग के अधिकारी तथा मण्डल स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.