आजमगढ़ | एन सी सी कैंप मे डीएम ने दी छात्राओं को बधाई
आजमगढ़ | जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक के गुलवा गौरी और बगवार ग्राम पंचायत के बॉर्डर पर स्थित आजमगढ़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रांगण में 10 दिवसीय एनसीसी का कैंप चल रहा है | इस कैंप में आजमगढ़ जौनपुर वाराणसी मिर्जापुर मऊ सहित 5 जिलोँ की छात्राएं कैंप कर रही हैं और इस कैंप के माध्यम से इन छात्राओं को स्वास्थ्य सेवा सफाई अभियान वृक्षारोपण तथा राइफल प्रशिक्षण सहित तमाम जानकारियां दी जा रही है |
इस मौके पर आजमगढ़ जिला अधिकारी विशाल कुमार भारद्वाज ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पौध रोपड़ किया तथा छात्राओं का हौसला बढ़ाया और उन्होंने क्षात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं और भविष्य में भी यह अपने अथक प्रयास से विश्व पटल पर अपने जनपद और भारत का नाम रोशन करेंगी |
एनसीसी कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर खुशबू तिवारी और वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शमा प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ ने किया | इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सल्लू शेख ने डीएम सहित आगंतुकों का आभार प्रकट किया
सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य और साथ ही साथ एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सहित अन्य लोग मौजूद थे |
यह भी पड़े : बरहज/देवरिया | अशरफी मिशन में सजाई गई हुसैन की महफ़िल
सवांददाता : रोशन लाल , आजमगढ़