नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और घर में सकारात्मकता लाने के कई प्रभावी उपाय बताए गए हैं. यदि इन उपायों को अपनाया जाए तो घर में सुख-समृद्धि आने में देर नहीं लगती है. ये उपाय किस्मत बदल देते हैं. इन उपायों को आजमाकर देखें और जल्दी ही धनवान बन जाएं.
बेहद प्रभावी हैं ये उपाय
– घर में हर रोज कपूर जलाएं. कपूर घर में नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करके सकारात्मकता लाता है.
– शाम को जब पूजा करें तो सरसों के तेल का दीपक लगाएं और उसमें लौंग भी डाल दें. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है.
– हर रोज पक्षियों को दाना डालें. ऐसा करने से करियर, तरक्की की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
– जब भी रोटी सेंकें तो पहले तवे पर दूध के छींटें मारें. साथ ही पहली रोटी गाय को दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत आती है.
ये उपाय भी हैं बेहद कारगर
सप्ताह में एक बार घर में गूगल का धुआं करना बहुत शुभ होता है. इससे मन प्रसन्न होता है और घर में सकारात्मकता आती है. इसके अलावा हर गुरुवार को तुलसी के पौधे को दूध चढ़ाएं. इससे आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होता है. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं, इससे शनि और मंगल ग्रह शुभ फल देते हैं. वहीं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास है.
शुक्रवार की रात मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करके उन्हें दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर खूब धन देती हैं. इन सबसे बढ़कर अपनी आय का एक हिस्सा जरूरतमंदों को दान करें, इससे धन दिन दूना रात चौगुना बढ़ता है.