डाक्टर से दुष्कर्म मामलाः मोगा के सिविल अस्पताल में डाक्टरों ने की ओपीडी सेवाए बंद

0 44

मोगा। कलकत्ता में डाक्टर के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर मोगा के सिविल अस्पताल में पीसीएमसी डाक्टरों ने भी रोष के कारण ओपीडी सेवाओं बंद की। जिसके कारण मरीजों को बहुत परेशानी हुई। वही डाक्टरों ने रोष प्रदर्शन कर सरकार से सिकोरिटी की मांग की। मरीजों ने कहा कि पंजाब सरकार भले ही लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करवाने के मकसद से मोहल्ला क्लीनिक बना रही है।

लेकिन आज भी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर न होने के साथ ही अस्पताल में तैनात डाक्टर और अन्य स्टाफ अ सुरक्षित है आए दिन ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार होने के साथ गाली गलौज की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहा पर कोई सुरक्षा कर्मचारी उपदब्ध नही होता। आज इन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए जो मांग है वह सरकार को मान लेनी चाहिए।

डाक्टर सिमरत खोसा, डा रूपाली सेठी, डा गगनदीप ने कहा कि जो कलकता की डॉक्टर मोमिता के साथ हादसा हुआ है वह निंदनीय है। हमने पहले भी डाक्टर की सुरक्षा के लिए पत्र लिखे है। परंतु कोई भी समाधान नहीं निकाला गया। डाक्टर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। आज हमने एक दिन के लिए ओपीडी की सुवधा बंद की है। एमरजेंसी में सभी सुवधाए दी जा रही हैं अगर हमारी मांगे पूरी ना की गई तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.