नई दिल्ली (New Delhi)। 1 अप्रैल 2023 (1 April 2023) से नया वित्त वर्ष (new financial year) शुरू होने जा रहा है। सरकार ने डीमैट अकाउंट (demat account) में नॉमिनी ऐड करने और पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) करने की लास्ट डेट बढ़ा कर करोड़ों लोगों को राहत दी है पर क्या एलपीजी (LPG) की कीमतों में राहत मिलेगी या दाम बढ़ेंगे? यह तो एक अप्रैल (1st April 2023) को ही पता चलेगा जब पेट्रोलियम कंपनियां (petroleum companies) रेट अपडेट करेंगी, लेकिन पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG cylinder) 103 रुपये महंगा (costlier by Rs 103) हुआ है। वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 134 रुपये सस्ता।
यह भी पढ़ें | महंगा हुआ दिल्ली-मुंबई और KMP एक्सप्रेस वे पर सफर, टोल टैक्स की दरें बढ़ी, ये हैं नई दरें
31 मार्च यानी आज इस रेट पर मिल रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर
श्रीनगर – 1219
दिल्ली – 1103
पटना – 1201
लेह – 1299
आईजोल – 1260
अंडमान – 1179
रांची – 1160.5
शिमला – 1147.5
डिब्रूगढ़ – 1145
लखनऊ – 1140.5
उदयपुर – 1132.5
इंदौर – 1131
कोलकाता – 1129
देहरादून – 1122
विशाखापट्टनम – 1111
चेन्नई – 1118.5
आगरा – 1115.5
चंडीगढ़ – 1112.5
अहमदाबाद – 1110
भोपाल – 1118.5
जयपुर – 1116.5
बेंगलुरू – 1115.5
मुंबई – 1112.5
कन्या कुमारी – 1187 (कीमत रुपये में, स्रोत: IOC )
पिछले महीने एक मार्च को 1 झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए। इस बढ़ोतरी के बाद पटना में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1201 रुपये पर पहुंच गया तो लेह में 1299 रुपये पर। जबकि, कन्या कुमारी में एलपीजी सिलेंडर के रेट 1187 रुपये और दिल्ली में 1103 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़कर दिल्ली में 1000 के पार पहुंचे थे।
घरेलू सिलेंडर के विपरित कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे। एक अप्रैल 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये में मिल रहा था। एक मई को बढ़कर 2355 रुपये पर पहुंच गया। सात मई को इसके रेट में फिर बदलाव हुआ और करीब 9 रुपये सस्ता होकर 2346 पर आ गया, लेकिन 19 मई को फिर 2354 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आई और 1 दिसंबर 2022 तक 1744 रुपये पर आ गया। जनवरी 2023 में 25 रुपये बढ़ा और फरवरी में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद मार्च में एक झटके में ही 350 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई।