Domestic Gas Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी, अब करना होगा इतना भुगतान

0 497

पेट्रोल ,डीजल ने बढाया रसोई बजट का दाम , अब करना होगा इतना भुगतान

मंगलवार की सुबह आम लोगों के लिए झटका दिया । सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा हुआ है । यानी कि 14.2 kg सिलेंडर के लिए दिल्ली में 949.50 रु चुकाने होगे । बता दें कि आखिरी बार 6 अक्तूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ाया गया था ।

देश-भर में पेट्रोल, डीजल के दामो में इजाफा हुआ है । 76 से 86 पैसे की बढोतरी हुई है। तो वहीं पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों का इजाफा हुआ है । दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

शहर            पेट्रोल   डीजल
दिल्ली          96.21    87.47
मुंबई           110.82  95.00
कोलकाता  105.51   90.62
चेन्नई          102.16   92.19
पटना         105.90   91.09
भोपाल      107.23    90.87
जयपुर      107.06    90.70

दरअसल युक्रेन – रुस के युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल आया है ।जिससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए इंधन का दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था और इसी वजह से मंगलवार की सुबह से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ गए।

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.