नोएडा: सेजबहार स्थित श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में अग्रेसिता 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन में पहले दिन ऑनलाइन गेमिंग, ड्रोन डांस, रोबो दंगल, रोबो साकर, कोडिंग, इनोवेटिव मॉडल मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, 3D मॉडलिंग वार आफ बैंड्स, गायन जैसी प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया । ड्रोन और रोबो इवेंट्स में स्टूडेंट्स खुद के बनाए हुए रोबोट और ड्रोन के साथ शामिल हुए।
इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर श्री निशांत त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ आलोक कुमार जैन, डॉक्टर अंजली शर्मा, रितु बेंजामिन सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।
फेस्ट में ड्रोन डांस सबसे खास रहा
इसमें स्टूडेंट्स खुद के बनाए ड्रोन को गाने की धुन पर नचाते नजर आए। ड्रोन एक सर्कल के अंदर डांस कर रहे थे जिसे सभी ने खूब सराहा। कुछ स्टूडेंट्स ड्रोन को सजाकर भी लाए थे, वही रोबो दंगल में स्टूडेंट्स ने स्वनिर्मित रोबोट को एक दूसरे से भिड़ाया इसके लिए रिंग भी तैयार किया गया था इसमें जो रोबोट दूसरे रोबोट को पहले रिंग से बाहर कर देता था वह विजेता हो जाता था। आज शनिवार को फेमस सिंगर यासिर देसाई अपना लाइव परफॉर्मेंस कॉलेज कैंपस में करेंगे डायरेक्टर निशांत त्रिपाठी ने इस आयोजन के लिए सभी आयोजक मंडल के सदस्यों एवं स्टूडेंट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।