शामली । उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के पंजीठ गांव में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह में एक महिला ने अपने एक बेटे और दो बेटियों को दूध में जहरीला पदार्थ देकर मार डाला। तीनों बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, पीआरवी पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कैराना अंतर्गत के पंजीठ गांव निवासी मुरसलीन की पत्नी ने पारिवारिक कलह के चलते अपने तीन बच्चों शाद (8), मिस्बाह (4) और मंतशा (2) को कथित तौर पर दूध में जहरीला पदार्थ देकर मार डाला। सर्कल ऑफिसर (कैराना) अमरदीप ने बताया, शाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिस्बाह और मंतशा ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई, जब महिला का पति मुरसलीन दिल्ली में था। पुलिस ने जांच के लिये दूध का बर्तन जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। डीएसपी ने कहा कि आरोपी महिला सलमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पति की शिकायत पर महिला के खिलाफ कैराना पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है, आगे जांच की जा रही है।