इन वजहों से फटती है मोबाइल की बैटरी, भूल से भी ना करें ये गलतियां

0 332

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्टफोन सभी के लिए जरुरी है। जी दरअसल स्मार्टफोन हमारे रोजमर्रा के कई कामों को आसान बना देता है। हालाँकि कई लोग स्मार्टफोन को लेकर लापरवाही बरतते हैं। ऐसे में इन दिनों स्मार्ट फोन के फटने की भी कई खबरें सामने आ रहीं हैं। अब आज हम आपको बताते हैं वो गलतियां जो स्मार्ट फ़ोन के साथ नहीं करना चाहिए। इन वजहों से फटती है मोबाइल की बैटरी- सामने आने वाली एक रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल चार्ज करते वक्त मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई रहता है। इस वजह से बैटरी गरम हो जाती है। जी हाँ और ऐसे में मोबाइल चार्ज करते वक्त कई बार इसमें विस्फोट की संभावना रहती है। इसके अलावा कई बार यूजर्स की गलतियों की वजह से भी बैटरी ओवरहीट होकर फट जाती है और इसी के साथ बैटरी के सेल डेड होते रहते हैं जिससे फोन के अंदर के केमिकल में बदलाव होते रहते हैं।

जिससे बैटरी फट जाती है। अगर आपके फोन की स्क्रीन का ब्लर हो रही है या स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ गई है तो सावधान हो जाएं। जी दरअसल यह बैटरी में ब्लास्ट का कारण बन सकता है। इसके अलावा अगर आपका फोन बार-बार हैंग हो रहा है और प्रोसेसिंग स्लो हो रही है तब भी आपके फोन में ब्लास्ट हो सकता है। जी हाँ और अगर बात करते समय फोन सामान्य रूप से ज्यादा गर्म हो जाता है तो भी आपके फोन में ब्लास्ट होने की संभावना है।

वैसे अगर आपके पास फोन की बैटरी रिमूव करने का विकल्प है तो बैटरी को एक टेबल पर रखें और इसके बाद इसे घुमाकर देखें, यदि बैटरी फूली हुई है तो तेज घूमेगी। अगर बैटरी तेज घूमती है तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें। जिन स्मार्टफोन में इनबिल्ट बैटरी होती है, उन्हें हीट से ही पहचाना जा सकता है। जी दरअसल अगर फोन गरम हो रहा है तो चेक करवाएं। 20 फीसद बैटरी रहते हुए ही फोन को चार्ज पर लगा दें। साथ ही बैटरी पूरी खत्म न होने दें। पूरी बैटरी खत्म होने के बाद चार्ज पर लगाने में ज्यादा पावर सप्लाई की जरूरत होती है।

इसकी वजह से भी बैटरी ब्लास्ट हो सकता है। ध्यान रहे फोन को कभी भी पास में रखकर न सोएं। इसके अलावा जब फोन चार्जिंग में लगा हो तो उससे कॉल न करें। इसी के साथ कभी भी डुप्लीकेट चार्जर, बैटरी का इस्तेमाल न करें। कभी भी चार्जर के पिन को भींगने न दें। पिन के सूख जानें के बाद ही इसे चार्ज पर लगाएं। फोन की बैटरी खराब होने पर उसे तुरंत बदल दें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.