नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग के बीच हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक दक्षिण 24 परगना में गुस्साई भीड़ ने EVM और VVPT मशीन को पानी में फेंका है। यहां पर आखिरी चरण में 9 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
पानी में फेंकी मशीनें-
वोटिंग की शुरुआत में खबर सामने आई है कि वेस्ट बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ ने कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया है। बताया जा रहा है कि टीएमसी समर्थकों के भड़काने के बाद वे उत्तेजित हो गए, जिसके बाद ईवीएम को तालाब में फेंक दिया।
7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में जारी वोटिंग-
जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है।