यूपी के इन 7 जिलों में भूंकप से कांपी धरती…पीएम मोदी ने शांति की अपील की

0 126,268

गाजियाबादः दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। जिन सात जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए उनमें आगरा, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद शामिल हैं। भूकंप के झटकों की टाइमिंग दिल्ली वाली है। यहां भी सुबह 5:36 कंपन महसूस किया गया। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

भोर में जब भूकंप आया तो ज्यादतर लोग नींद की आगोश में थे। हालांकि झटका इतना प्रभावी जरूर था कि लोगों की नींद खुल जाए। गाजियाबाद के स्थानीय लोगों ने कहा- पहली बार इतना तेज झटका लगा। पूरा घर हिल रहा है। ट्रेन के डिब्बे जैसा वाइब्रेशन हुआ।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने X बताया कि भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था। इसकी गहराई करीब 5 किलोमीटर थी। भूंकप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की। साथ ही कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि सबसे पहले भूकंप दिल्ली- एसीआर में महसूस किए गए। इसके बाद उत्तर प्रदेश व बिहार के शिवान जिले में भूकंप आया। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली को बताया जा रहा है। यूपी व बिहार में जो भूकंप आया है, इसका संबंध दिल्ली से हो सकता है।

भूकंप क्यों आता है?

हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

08:08