Earthquake in Iran – ईरान में आए 6 की तीव्रता से तेज भूकंप के झटके , जापान में भी हिली धरती 20 लाख घरों में बिजली गुल
Earthquake in Iran : सूत्रों के मुताबिक बता दे की कल 16 मार्च रात 8:06 बजे बुधवार को जापान में 7.1 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं । समाचार एजेंसी एएफपी ने टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के मुताबिक बताया है की जापान में आए इस भूकंप के कारण 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई हैं।
दक्षिण इरान (South Iran ) में गुरुवार को सुबह – सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप का केंद्र धरती से 10 किमी गहराई में था । बुधवार को जापान में भूकंप के के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 7.1 बताई जा रही हैं , या टोक्यो से 297 किमी दूर था । इसके बाद सुनामी का अलर्ट किया गया हैं।
जापान में आए भूकंप के घटनाओं के कारण 2 लोगों की मौत बताई गई हैं , साथ ही अधिक संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं , आए भूकंप के कारण जापान के शिरोईशी में एक बुलेट ट्रेन भी पटरी से उतर गई ।
जापान मौसम विभाग द्वारा खतरों की चेतावनी दी गई हैं।
इसके अलावा भारत में भी बुधवार 9 :40 में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Also Read: Bhagwant Mann CM of Punjab : पंजाब में भगवंत मान का बड़ा ऐलान, अपना पर्सनल नंबर किया सार्वजनिक
रिपोर्ट – आंचल सिंह