नई दिल्ली: दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब पांच हजार करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने वाले आशीष कक्कड़ को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आशीष कक्कड़ साइबर ठगी करने वाले एक गैंग का सरगना है। साइबर अपराधों और ऑनलाइन गेमिंग से उसने 4,978 करोड़ रुपए की काली कमाई की थी।
साइबर ठग आशीष कक्कड़ एक बड़े सिंडिकेट का सरगना है। उसने साल 2020 से लेकर 2024 तक ऑनलाइन गेमिंग और दूसरे साइबर अपराधों के जरिए 4,978 करोड़ रुपए की ठगी की। उसका रैकेट किसी एक-दो राज्य में नहीं बल्कि पूरे देश में फैला हुआ है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मिली जानकारी के मुताबिक, आशीष कक्कड़ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश का रहने वाला है। उसे ईडी ने 2 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 की धारा 19 के तहत गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।