यूपी में ठंड का असर बढ़ा, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में तापमान गिरने के साथ ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के करीब 31 जिलों में कोहरे का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। घने कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था पर प्रभाव देखने को मिल रहा है। यहां सुबह के समय कई जिले कोहरे की चादर में ढके हुए हैं, जिस कारण सड़कों पर कुछ ही दूर का रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा है। कम दृश्यता के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। सड़क यातायात तो सड़क यातायात घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ या कोहरे से प्रभावित अन्य जिलों से गुजरने वाली ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। आइए अब जानें कैसा रहेगा अब मौसम का हाल –
उत्तर प्रदेश में दिन-प्रतिदिन तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। तापमान के गिरने के साथ प्रदेश में कंपकंपा देने वाली सर्दियों की शुरुआत हो गई है। कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं प्रदेश की राजधानी की बात करें को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। प्रदेश में कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच लोगों ने यहां रजाई, कंबल और गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।
यूपी के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, अयोध्या, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, मऊ और बलिया में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी और गाजीपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग कि रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में 26 नवंबर तक कोहरे का कहर जारी रहेगा। सुबह के समय कोहरा रहेगा तो दिन के समय मौसम साफ बना रहेगा। शाम में तापमान के और गिरने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस साल देश में जबरदस्त ठंड पड़ने की आशंका जताई जा रही है। अचानक गिरे तापमान के बाद अब कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है।