आज देश में मनाई जा रही है ईद और अक्षय तृतीया, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने दी बधाई

0 121

नई दिल्ली. जहां एक तरफ आज आज देश भर में ईद उल फितर (Eid) का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं आज देशभर में लोग नमाज अदा कर रहे हैं। इसके साथ ही आज अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) भी मनाई जा रही है। ऐसे में पुरे देश में अब सौहार्दपूर्ण माहौल बना हुआ है। भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोग, विशेषकर मुस्लिम बीते शनिवार को ईद का त्योहार मना रहे हैं। आज देश के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई है।

वहीं इस बीच दिल्ली में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने कहा कि ये काफी अहम दिन होता है और काफी भीड़ होती है। ऐसे में सौहार्द का वातावरण बनाकर सुरक्षा देना दिल्ली पुलिस के काम करने का तरीका है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया की बधाई दी है। आज ईद की बधाई देते हुए PM मोदी ने कहा कि, “हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक”

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीते शुक्रवार को ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी और सभी से इस अवसर पर समाज में भाईचारे तथा सद्भाव को बढ़ावा देने का संकल्प लेने का आग्रह किया है। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया कि, “ईद रमजान के पवित्र महीने के पूरा होने का प्रतीक है। यह त्योहार प्रेम, करुणा और स्नेह की भावनाओं को फैलाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देती है। “

मुर्मू ने कहा कि, “यह त्योहार सद्भाव की भावना से ओत-प्रोत है और हमें एक शांतिपूर्ण एवं समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है। ” उन्होंने कहा, “हम इस अवसर पर समाज में भाईचारे और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लें। “

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.