नई दिल्ली. जहां एक तरफ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में फिलहाल होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha) में चुनाव प्रचार थम गया है। अगले 48 घंटे तक हिमाचल को साइलेंट जोन घोषित कर दिया गया है। फिलहाल इसके बाद कोई भी प्रत्याशी झुंड व लाउड स्पीकर से प्रचार नहीं कर पाएंगा।
इस बार चुनाव प्रचार के लिए दूसरे प्रदेशों से आएं नेताओं ने भी फिलहाल हिमाचल को छोड़ दिया है। इसी बीच कहीं कोई नेता प्रदेश में पाया जाता है तो उसे चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन माना जाएगा। अब तक प्रदेश में कुल 68 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी। साथ ही वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
फिलहाल राज्य में वर्तमान में BJP की सरकार है। पता हो कि, हिमाचल में कुल 68 विधानसभा क्षेत्र हैं। इन में 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। वहीं 3 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए भी आरक्षित हैं।