नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) से कांग्रेस पार्टी (Congress) और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर शिकायत की है। एनसीपीसीआर ने कहा है कि, कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में बच्चों का कथित तौर पर राजनीतिक हित साधने के लिए इस्तेमाल हो रहा है। वहीं, आयोग ने यह मांग की है कि, इस मामले में कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई हो और पूरे मामले की जांच की जाए।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिकायत दायर करते हुए कहा कि, राजनीतिक मंशा से राहुल गांधी और जवाहर बाल मंच बच्चों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें राजनीतिक गतिविधियों में शामिल कर रहे हैं। एनसीपीसीआर ने कहा ‘‘सोशल मीडिया पर कई परेशान करने वाली तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि भारत जोड़ो, बच्चे जोड़ो नारे के तहत बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें राजनीतिक एजेंडे के साथ कांग्रेस के अभियान में शामिल कराया जा रहा है।’’
आयोग ने यह आरोप लगाया कि, यह चुनाव आयोग के उन नियमों का उल्लंघन है, जिनके तहत सिर्फ वयस्क ही किसी राजनीतिक दल का हिस्सा हो सकते हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह बाल अधिकारों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन है। राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के साधन के रूप में बच्चों का इस्तेमाल बाल शोषण है, जिसका उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ सकता है। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के खिलाफ है।’’
एनसीपीसीआर की तरफ से यह भी कहा गया, ‘‘इसलिए आयोग आपसे अनुरोध करता है कि इस मामले को देखें तथा घटनाक्रम की पूरी पड़ताल करें और शिकायत में जिस राजनीतिक दल और उसके सदस्यों का उल्लेख किया गया है उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए।’’उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस ने पार्टी के जमीनी स्तर संपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू की है। यह यात्रा 7 सितंबर से शुरू हुई है और पांच महीने की अवधि में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की यात्रा करेगी।